उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय वाग्गदेवी अध्ययनशाला (वाणिज्य)के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को स्वर्ण जयंती सभागृह में उद्घोष 2019 का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से मंच से समां बांधा। जिसमें गायन, नृत्य, मिमिक्री आदि विधा शामिल थे। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक आशीष मेहता, नेहा माथुर, परमिता रघुवंशी, रुचिका खंडेलवाल, नागेश पाराशर, अनुभा गुप्ता, विभाग के शिक्षार्थी नवदीप रघुवंशी,हेमंत रघुवंशी, अंकित, आशुतोष, शुभम, यशवंत एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शिक्षकों को सम्मान
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकजनों का सम्मान किया गया।।