विक्रम वि. वि. उज्जैन
150 वी गाँधी जयंती पर गाँधी विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला आयोजन:
महात्मा गांधी जी का बिजनेस मॉडल कृषि आधारित अर्थव्यवस्था "- श्री अमित मुदगल
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के बारे में गाँधी जी का अपना विशिष्ट चिंतन था।ग्रामीण जनता को सहकारिता से जोड़ने का उनका अपना कृषि आधारित सोसायटीज को विकसित करने का सपना था। किसानों के शोषण से मुक्ति के गाँधी जी काअपना नजरिया था। आज के युवाओं को आव्हान करते हुए श्री मुदगल ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेट जगत की तुलना सोसायटीज से नही की जा सकती।
उक्त उद्गार सह. प्रबन्धन संस्थान, भोपाल के उपनिदेशक एवम संकाय सदस्य श्री अमित मुदगल ने वाणिज्य अ. शाला में
150 वी गाँधी जयंती पर गाँधी विशिष्ट व्याख्यान श्रृंखला आयोजन में किये।
आपने नसरुल्लागंज के विद्यार्थी की मशरूम उत्पादों की कृषि खेती व्यवसाय की सफलता की कहानी एवं इफको, कृभको के आर्थिक विकास तथा सहकारिता क्षेत्र में योगदान को भी आपने अपने सारगर्भित उदबोधन में व्यक्त किया।
शब्दों से अतिथि परिचय कार्यक्रम रूपरेखा तथा
स्वागत वाणिज्य अ. शा.विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र मेहता ने किया। प्रारम्भ में पुष्पहारों से स्वागत वाणिज्य अ. शा.की समस्त फैकल्टी मेंबर्स ने किया। सत्र का संचालन डॉ नागेश पाराशर ने किया।अंत में उपस्थितों के प्रति आभार प्रदर्शन संकाय
डॉ. नेहा माथुर ने किया।
इस अवसर पर वाणिज्य अ.शा. के शिक्षक डॉ आशीष मेहता,डॉ. नेहा माथुर,डॉ नयना दुबे, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. कायनात तंवर, डॉ. रुचिका खंडेलवाल, डॉ.परिमिता सिंह ,तथा मुगीस खान,प्रवीण शर्मा रूपेश सूर्यवंशी भी उपस्थित थे।
विक्रम विश्वविद्यालय में गाँधी विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन