समीर जाएंगे विदेश, प्राइमा कंपनी ने दिया तोहफा
उज्जैन। समीर टेंट हाऊस के संचालक समीर को प्राइमा कंपनी की और से सपरिवार विदेश यात्रा का तोहफा दिया गया है। बेस्ट सेल अवार्ड के रूप में कंपनी द्वारा समीर को सपरिवार सात दिनों के लिये विदेश यात्रा का तोहफा मिला है। समीर ने इस अवसर पर होटल मेरिएट में सम्पन्न हुए एक आयोजन में समीर टेंट हाउस परिवार की और से प्राइमा कंपनी तथा धर्मन्द्र दशोरे का धन्यवाद दिया है।
समीर जाएंगे विदेश, प्राइमा कम्पनी ने दिया तोहफा