विश्व हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. आशीष कंधवे के आतिथ्य में होगा प्रवीण जोशी की किताब का विमोचन
उज्जैन। "गाँधी जी का आध्यात्मिक मानवतावाद" शीर्षक से डॉ प्रवीण जोशी की लिखी पुस्तक का विमोचन विश्व हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष व भारतीय सांस्कृतिक संबध परिषद की पत्रिका "गगनांचल "विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सह संपादक डॉ आशीष कंधवे के सारस्वत आतिथ्य में 2 अक्टूबर को स्थानीय कालिदास अकादमी में करेंगे। पुस्तक विमोचन के मुख्य अतिथि पूर्व संभागायुक्त एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ मोहन गुप्त,अध्यक्षता साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद डॉ बृजकिशोर शर्मा होंगे तथा पुस्तक पर चर्चा ख्यात व्यंगकार पिलकेन्द्र ऑरोरा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सदानंद त्रिपाठी करेंगें।
डॉ आशीष कंधवे करेंगे गाँधी पर लिखी पुस्तक का विमोचन, डॉ प्रवीण जोशी की दूसरी पुस्तक कल होगी लोकार्पित