शहीद पार्क पर कल शाम्भवी पाद पूजन और नगर कन्या भोज
उज्जैन। नवरात्रि के अवसर पर माँ शारदा समिति एवं अंशुल तिवारी फेंस क्लब द्वारा शहीद पार्क पर मंगलवार को सुबह 10 बजे शाम्भवी पाद पूजन एवं नगर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। समिति पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह इस कार्यक्रम का दूसरा वर्ष है। इस वर्ष भी शहर भर की 2000 से अधिक कन्याओं के भोजन कि व्यवस्था की गई है। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि वर्षभर चाहे जो करते हो लेकिन नवरात्रि के अवसर पर मातृशक्ति और कन्याओं की पूजा करें और उनका सम्मान करें। इस अवसर पर समिति द्वारा शहीदों के परिवारजनों,शहर की प्रमुख प्रतिभावों, रक्त दाताओं, तथा शहर के प्रशाशनिक अधिकारियों का सम्मान भी किया जावेगा।
शहीद पार्क पर शाम्भवी पाद पूजन और कल कन्या भोज