उज्जैन। मालीपुरा लक्कड़गंज स्थित मां ज्ञानेश्वरी ग्रुप द्वारा आयोजित दस
दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न् सांस्कृतिक आयोजन का दौर
जारी है। यहां भक्तों को श्रीगणेशजी के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के बीच
बांकेबिहारी और खाटू श्यामजी के भी श्रद्धालुओं को दर्शन हो रहे है।
मीडिया प्रभारी मनोज भटनागर ने बताया गणेशोत्सव के तहत विभिन्न्
ध्ाार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन भी हो रहे हैं। इस बार लक्कड़गंज स्थित
कम्युनिटी हाल में बांकेबिहारी और खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। दोनों
ही दरबार इस तरह से संजाए गए है, श्रद्धालुओं जब दर्शन करने यहां पहुंचते
है तो उन्हें ऐसा प्रतीत होता है। मानो वृंदावन और राजस्थान के खाटू
श्याम मंदिर में पहुंचकर ही दर्शन लाभ ले रहे हो। दर्शन के लिए प्रतिदिन
बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच रहे है। प्रतिदिन हो रहे सांस्कृतिक
कार्यक्रम के अंतर्गत 6 से 11 सितंबर तक बप्पा का विशेष श्रंृगार किया
जाएगा। 8 सितंबर को नृत्य, 9 सितंबर को फैंसी ड्रेस स्पर्ध्ाा होगी। 10
सितंबर को रात्रि 9 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। 11 सितंबर को
सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 12 सितंबर को 14 फीट ऊंची स्थापित श्रीगणेश
प्रतिमा को छप्पन भोग लगा महाआरती कर भव्य स्तर पर आतिशबाजी की जाएगी। 13
सितंबर को शाम 7 बजे से विशाल भंडारा होगा। इसमें भक्त महाप्रसादी ग्रहण
कर सकेंगे। 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे गणेश विसर्जन चल समारोह निकलेगा।
बांकेबिहारी और खाटू श्याम के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़